रिपोर्ट हिमांशु मौर्य
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी बाजार में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनूठी पहल देखने को मिली। समाजसेविका शीला चौहान ने पुलिस के साथ मिलकर बिना हेलमेट चला रहे बाइक सवारों को न केवल जागरूक किया, बल्कि कुछ लोगों को हेलमेट भी वितरित किए।दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के. पी. सिंह ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने खुद अपने हाथों से कई बाइक चालकों को हेलमेट पहनाए और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। थाना अध्यक्ष ने बाइक सवारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा न केवल उनके लिए, बल्कि उनके परिवार और पूरे समाज के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि घर से निकलते समय हेलमेट पहनना न भूलें, और अगर भूल जाएं तो वापस जाकर हेलमेट लेकर आएं।इस दौरान पुलिस ने कानून का पालन न करने वाले दर्जनों बाइक चालकों का चालान भी काटा। अचानक हुई इस कार्रवाई से कई बाइक सवार घबराकर वापस लौट गए। हालांकि, स्थानीय लोगों ने समाजसेविका शीला चौहान और दुल्लहपुर पुलिस की इस पहल की भरपूर सराहना की। लोगों का मानना था कि यह जन सुरक्षा की दिशा में एक सार्थक कदम है।






