पुलिस द्वारा वारंटी को किया गया गिरफ्तार: विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सामने किया गया पेश पुलिस अधीक्षक गाजीपुर इरज राजा और क्षेत्रा अधिकारी जखनिया बलराम के नेतृत्व में दुल्लहपुर पुलिस द्वारा फरार चल रहे गैर जमानती वारंटी की मु 0 नो 0 437/2024 की धारा 323,504 के भादवी 0 से संबंधित रामचेर पुत्र दुखंति ग्राम चुरामनपुर, पोस्ट दुल्लहपुर,थाना दुल्लहपुर, जिला गाजीपुर को समय लगभग 8:30 बजे दिनांक 23/10/2024 को गिरफ्तार कर के विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सामने पेश किया, गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नारायण मिश्रा, कांस्टेबल राजा गौंड, कॉन्स्टेबल विनय कुमार सिंह, शामिल रहे।






