
दुल्लहपुर के छतमा ग्राम सभा में दबंगों ने भाई बहन को जमीन कब्जे को लेकर जमकर पीटा दुल्लहपुर के छतमां ग्राम सभा में बीते देर शाम को गांव के ही कुछ मनबढ़ लोग अपने जमीन में दीवाल का निर्माण बताते हुए राम उग्र राजभर द्वारा बनाए दीवाल को जबरदस्ती गिराने लगे मौके पर रामू उग्र राजभर मौजूद नहीं थे मौके पर रामू उग्र राजभर के पुत्र संतोष उम्र 24 वर्ष और पुत्री 20 वंदना मौजूद थे। जिसे दबंगों ने अकेला समझ करके दीवाल गिरने लगे मौके पर मौजूद संतोष ने जब इस घटना का वीडियो बनाना चाहा तो दबंग भड़क गए और संतोष और वंदना को लाठी डंडे से पीट-पीट कर घायल कर दिए संतोष ने बताया कि मारने वालों में राम विजय राजभर ,राजकुमार राजभर ,सोनू राजभर मोनू राजभर ,बृजेश राजभर शामिल थे। और वे लोग धमकी दे रहे थे कि अगर तुम इसकी शिकायत पुलिस से करोगे तो तुम लोगों को जान से मार देंगे इसलिए हमने इस संबंध में थाने में लिखित तहरीर दी है। हम लोगों का मेडिकल हो रहा है मेडिकल होने के बाद दरोगा जी बोले हैं कि उन पर मुकदमा काम किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उनको पकड़ा जाएगा






