
गाजीपुर, जलालाबाद, जलालाबाद ग्राम सभा में हो रहे खेल के मैदान में अवैध कब्जा को जखनिया एसडीएम की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया गया ।रोटाबेटर से धान की फ़सल को जमी दोश कर दिया गया । अवैध कब्जा को लेकर क्रिकेट एकेडमी के कोच अरुण कुमार चौहान ने आवेदन किया था । प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे , प्रशासन को देख गांव वाले सकते में पड़ गए ।
अरूण चौहान ने बताया की हमारे बार बार सूचना देने के बावजूद भी कार्यवाही नही हो रही थी ।और कब्जा करने वालो का मन बाढ़ pe था इस कार्यवाही से कोई भी कब्जा करने की हिम्मत नही जुटाएगा ,
जलालाबाद ग्राम प्रधान के सह पर धड़ल्ले से कब्जा किया गया था। Vidio SDM
इसको ले कर ग्राम प्रधान की चारो तरफ किरकिरी हो रही है

कब्जa करते समय की तस्वीर

। कब्जा खाली कराया गया जखनिया एसडीएम के द्वारा





