
गाजीपुर, बिरनो, बौद्ध इण्टर कॉलेज क्यामपुर बिरनो के प्रांगण फलदार वृक्ष नारियल, खजूर, आम, लगाया गया। मुख्य अतिथि बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह ने विद्यालय परिसर में फलों के राजा आम का पेड़ लगाये । ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कीकई वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि पेड़ वायु प्रदूषण को कम करके, शारीरिक गतिविधि को प्रोत्साहित करके, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाकर, सामाजिक संबंधों को बढ़ावा देकर और यहाँ तक कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करके स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देते हैं। जैसा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन के बारे में बढ़ती चिंताओं का सामना कर रही है – जिसमें बढ़ते तापमान और अधिक लगातार और अधिक चरम मौसम की घटनाएँ शामिल हैं – यह जानना मददगार है कि पेड़ शहरी तापमान को कम करने में योगदान दे सकते हैं और तूफानी पानी के प्रबंधन का समर्थन करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचा प्रदान कर सकते हैं। इससे संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लीक कीजिए
प्रबंधक सुनील कुशवाहा , प्रधाना चार्य सुधीर कुशवाहा

गोपाल पांडेय, पप्पू चौबे क्लास टीचर मनोज कुमार ,मनोज राजभर
प्रबंधक सुनील कुशवाहा , प्रधाना चार्य सुधीर कुशवाहा गोपाल पांडेय, पप्पू चौबे क्लास टीचर मनोज कुमार ,मनोज राजभर







