
दुल्लहपुर :गाजीपुर:- चुरमानपुर प्राथमिकविद्यालय स्वतंत्रतादिवस का किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी जगीपुर समिति के संचालक भाजपा नेता रामलखन मौर्य ने झंडा फहराया और बच्चों को संबोधित करते हुए उनके शिक्षा के प्रति जागरूक किया तथा राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले सहिदो के बारे में बताए वही बच्चो ने भी गीत गाने गाए । वहां प्रधानाचार्य सुनीता मौर्य , अब्दुल कयूम ,हरिकेश राजभर,तारा यादव ,संगीता मौर्य ,पूनम मौर्य वहां मौजूद रहे । तथा बच्चो को मुख्य अतिथि रामलखन मौर्य संचालक क्रय विक्रय समिति जांगीपुर ने बच्चो को कापी किताब वितरित किए ।






