
दुल्लहपुर के क्षेत्र के स्कूल के बच्चों ने छात्र-छात्राओं ने कोलकाता के महिला ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ हुए दरिंदगी के विरोध करते हुए न्याय की मांग करते हुए पैदल रैली निकाली इस संबंध में ऑक्सफोर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दुल्लहपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वी वांट जस्टिस का नारा लगाए और पैदल रैली भी निकाली। इसी क्रम में अर्श पब्लिक स्कूल के भी छात्र छात्राओं ने रैली निकाली पैदल रैली निकालते हुए सभी छात्र-छात्राओं ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन होते हुए बड़ा गांव उसके बाद अमारी गेट और पूरे लगभग 4 किलोमीटर की यात्रा करते हुए वापस अपने स्कूल पर पहुंचे vidio
क्रमबद्ध होकर के हाथों में वी वांट जस्टिस का तख्ती लेकर चल रहे थे छात्र छात्राएं:
हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं क्रमबद्ध होकर के हाथों में न्याय की तख्ती लेकर जोर जोर से वी वांट का नारा लगाते हुए। महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध में न्याय की मांग कर रहे थे।
लोगों ने सराहा:
छात्र छात्राओं द्वारा निकाले गए रैली की इस संबंध में क्षेत्र के सभी लोगों ने इस बात की सराहना की कि छात्र-छात्राओं की जो यह मांग है काफी उचित है। और इस तरह की छात्राओं की जागरूकता होनी चाहिए जिससे कि समाज और देश का विकास हो और समाज में नया संदेश जाए
छात्र छात्राओं द्वारा निकाले गए रैली की इस संबंध में क्षेत्र के सभी लोगों ने इस बात की सराहना की कि छात्र-छात्राओं की जो यह मांग है काफी उचित है। और इस तरह की छात्राओं की जागरूकता होनी चाहिए जिससे कि समाज और देश का विकास हो और समाज में नया संदेश जाए





