दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा ग्राम सभा का रहने वाला राहुल यादव का लाश अमारी गेट से लगभग 500 मीटर दूर प्राथमिक विद्यालय के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी हुई बीते बृहस्पतिवार को दोपहर के समय मिली सूचना पाकर दुल्लहपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर के युवक पहचान करना चाही लेकिन युवक के पास कुछ भी आइडेंटिफिकेशन नहीं था और सर से धड़ अलग हो गया था चेहरा भी छत विक्षत हो गया था जिस वजह से युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी। जिसको दुल्लहपुर पुलिस द्वारा बीते बृहस्पतवार को अज्ञात में डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया था।
रेलवे ट्रैक के किनारे मिले डेथ बॉडी को वायरल किया गया और दुल्लहपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के कई लोगों को सूचित किया गया जिसका परिणाम स्वरूप फोटो के माध्यम से राहुल के घर वालों ने राहुल की पहचान राहुल शाम तक जब घर नहीं आया तो घर वाले गांव और रितेदारी और अन्य जगहों पर खोज कर परेशान हो गए अंत में घर वालों को लगा कि कहीं दोस्तों के साथ गया होगा राहुल यादव की पिता विंध्याचल यादव की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी है। राहुल तीन भाइयों में से सबसे छोटा था। ड्राइवर होने के कारण किसी भी व्यक्ति का गाड़ी समय समय पर चलकर अपनी जरूरतों की पूर्ति करता राहुल के घर वालों और गांव वालों ने बताया कि राहुल काफी दिनों से मानसिक तनाव में रहता था। लेकिन किसी से कुछ कहने में काफी संकुचित महसूस करता था। राहुल की उम्र लगभग 24 साल थी अभी राहुल की शादी भी नहीं हुई थी
बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन पर ग्राम गहली बसारिकपुर में ऐतिहासिक पहल
Share on Social Mediaगाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं करोड़ों शोषित-वंचित समाज की प्रेरणास्रोत आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन के पावन अवसर पर ग्राम गहली…






