रेल प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक पड़कर आने जाने वाले ग्रामीणों और कोचिंग संचालकों और स्कूल संचालकों को रेलवे दुर्घटनाओं के प्रति किया गया जागरूक और और विधिक कार्रवाई करने की दी नसीहतमऊ आरपीएफ द्वारा दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से लगे ट्रैक के अगल-बगल सुल्तानपुर ग्राम सभा के छात्राओं और ग्रामीणों को सचेत करते हुए दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन से सटे कोचिंग और स्कूल के लोगों को रेलवे ट्रैक पड़कर न जाने की दी गई सलाह और नसीहत इसी क्रम में घुरहू यादव कोचिंग के संचालक घुरहू यादव को भी दी गई

नसीहत साथ में आरपीएफ द्वारा रेलवे दुर्घटनाओं के प्रति हो रहे लापरवाही को समझाते हुए ग्रामीणों को नसीहत दी गई कि आप अपने उचित मार्ग द्वारा आने जाने का कार्य करें जिससे की दुर्घटना से आप लोग सुरक्षित रहें अगर भविष्य में इस तरह की लापरवाही ग्रामीण द्वारा या स्कूल या कोचिंग द्वारा की गई तो उन पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी वही इस संबंध में आरपीएफ मुख्य इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी छात्राओं और ग्रामीणों को रेल ट्रैक पकड़ कर आने जाने वाले हो रहे दुर्घटनाओं को प्रति जागरूक किया जा रहा है। और एक-दो दिन बाद सभी स्कूलों और कोचिंगों पर जाकर के लोगों को जागरूक भी किया जाएगा और जरूरत
पड़ी तो विधिक कार्रवाई भी की जाएगी








