: समाजसेवी राहुल सिंह की अगुवाई में लगे स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों ने कराई जांच, नि:शुल्क दवाएं व परामर्श पाए
समाचार संक्षेप:
गाजीपुर के सोढ़रा मरदह स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को एक वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी राहुल सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रधान विरेन्द्र उर्फ बिरजू पासवान ने फीता काटकर किया। शिविर में 78 छात्र-छात्राओं सहित कुल 150 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें से 72 लोगों ने उपचार कर नि:शुल्क दवाएं प्राप्त कीं।
बुखार, सर्दी-खांसी, बीपी, डायबिटीज़, जुखाम, दर्द, चर्म रोग, दाद-खुजली समेत विभिन्न बीमारियों की जांच व उपचार किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में सबसे अधिक मरीज बुखार व बदन दर्द से पीड़ित पाए गए।
समाजसेवी राहुल सिंह ने कहा कि “स्वस्थ भारत-सुंदर भारत” का सपना गांव के लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। उन्होंने बदलते मौसम में सतर्कता बरतने और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह के चिकित्सक डॉ. सत्यम, डॉ. अरुण, फार्मासिस्ट प्रियांशू वर्मा सहित कई लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।






