बौद्ध इंटर कॉलेज, में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह
सुनील कुशवाहा ने बच्चों को किया संबोधित
गाजीपुर ,15 अगस्त, 2025 को बौद्ध इंटर कॉलेज के प्रांगण में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस का एक भव्य, उत्साहपूर्ण और भावपूर्ण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय तिरंगे के रंगों और देशभक्ति की भावना से सराबोर था।

समारोह का शुभारंभ प्राचार्य श्री सुनील सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में हुआ। विद्यालय प्रांगण में सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और कर्मचारी गणवेश में पंक्तिबद्ध खड़े थे। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संस्थापक श्री जनार्दन सिंह कुशवाहा ने ध्वजारोहण कर इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवान्वित किया। एन.सी.सी. कैडेट्स की टुकड़ी ने ध्वज को सलामी दी, और पूरा मैदान राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ देशभक्ति में सराबोर हो उठा।
ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय सभागार में एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएँ और एक नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी। “ऐ मेरे वतन के लोगों” पर आधारित नृत्य ने दर्शकों की आँखें नम कर दीं, वहीं संविधान पर आधारित नाटक ने नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाई।
मुख्य अतिथि श्री जनार्दन सिंह कुशवाहा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन और प्रगति की सराहना की। प्राचार्य श्री सुनील सिंह कुशवाहा ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए छात्रों को करुणा, अहिंसा और ज्ञानार्जन जैसे मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया।
समारोह के समापन से पूर्व भाषण, कविता पाठ और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान के साथ इस प्रेरणादायक समारोह का समापन हुआ, जो न केवल एक उत्सव रहा, बल्कि सभी प्रतिभागियों के हृदय में देशभक्ति और कर्तव्यबोध की गहरी छाप छोड़ गया।
यह आयोजन “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव” की भावना को पूर्ण रूप से साकार करता हुआ प्रतीत हुआ।






