
*स्मार्टपुर सेंटर जलालाबाद पर मनाया गया हिंदी दिवस*आज गाजीपुर जनपद के जखनिया विकासखंड के जलालाबाद ग्राम सभा स्थित स्मार्टपुर कंप्यूटर सेंटर पर *हिंदी दिवस* धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों ने पेपर चार्ट पर अलग-अलग प्रकार से हिंदी दिवस को परिभाषित किया साथ ही बच्चों ने हिंदी दिवस पर अलग-अलग कविताएं पंक्तियां आदि के द्वारा हिंदी दिवस को मनाया केंद्र संचालक प्रमोद वर्मा ने कहा कि आज 14 सितंबर के दिन हिंदी को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया था तब से पूरे भारतवर्ष में हिंदी दिवस मनाया जाता है हिंदी को भारत के लगभग सभी राज्यों में बोला जाता है हम सभी को अपने इस भाषा को शिखर की ऊंचाइयों तक ले जाना चाहिए ।





