
पुलिस की वर्दी पहन करके महिला से ठगी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार: पहले भी बना चुका है कई लोगों को ठगी का शिकार दुल्लाहपुर की एक महिला से सुरेंद्र नामक युवक ने जलालाबाद पुलिस चौकी पर पोस्टिंग बताते हुए महिला के सामने नकली पुलिस की वर्दी पहन करके महिला के सामने झूठा पुलिस वाला बन कर के 240000 रुपए की ठगी कर ली। महिला ने बताया कि इस युवक ने अपने आप को दुल्लापुर पुलिस थाने का कांस्टेबल बताते हुए बताया कि मैं जलालाबाद चौकी पर पोस्टेड हूं और वर्दी पहनकर मेरे पास आया हुआ था और नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर के 2 लाख 40000 रुपया हमसे ले लिया । जब महिला को पैसा नहीं मिला तो महिला ने इसके खिलाफ दुल्लापुर पुलिस थाने में तहरीर दिया था। जिसके बाद दुल्लहपुर पुलिस द्वारा लगातार इस संबंध में जांच पड़ताल की जा रही थी। जो बीती सुबह लगभग 8 बजे के समय सरसेना बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान विरेंदर यादव को पकड़ लिया गया विरेंदर यादव मऊ जनपद के खिलवा जमसड़ा थाना चिरैयाकोट का रहने वाला है।पैसा मांगने पर देता था धमकी: महिला द्वारा पैसा मांगने जाने पर महिला को विरेंदर यादव गाली और धमकी देता था। जिससे महिला परेशान होकर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थीवीरेंद्र यादव का इस संबंध में पुरानी अपराधिक इतिहास भी है दर्ज: वीरेंद्र यादव इस संबंध में पहले भी जेल जा चुका है पहले ऐतिहासिक आपराधिक मुकदमे मु ० आ ० स ० 133/24 धारा 419,420,406,504,506,389 भी दर्ज है।





