गाजीपुर जलालाबाद:- आज जलालाबाद में मदरसा में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती की जयंती मनाई गई । जिसमे सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने गांधी जी के संघर्षों पर तथा अहिंसा पर बात रखते हुए कहा की हिंसा तीन तरह से होती है मन से कर्म से और वचन से तीनो हिंसा से हमे दूर रहना चाहिए । साथ ही स्वच्छता पर बात रखते हुए कहा की हम अपने आस पास साफ सफाई रखना चाहिए जिससे हम बीमार होने से भी बचेंगे । साथ ही सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथी कमाल अंसारी ने संचालन किया। मदरसे में पढ़ रहे बच्चो ने देश भक्ति गीत गाए जिसमे हेलाल अंसारी , समीर अंसारी हाफिज अब्दुर्रहमान,अमीरुद्दीन , आदिल,तथा हम्माद आदि साथी तथा बच्चे मौजूद रहे।






