मेला देखकर आ रहे दर्शनार्थियों से रोड ओवर टेकिंग को लेकर के हुई मारपीट : दर्शनार्थियों ने लगाया महिलाएं और बच्चों को मारने का आरोपदुल्लहपुर के शिवपुर ग्राम का निवासी राधेश्याम चौहान पुत्र महेंद्र सिंह चौहान अपने निजी पिकअप से अमीरहा के लगभग दर्जनों कि संख्या में लोगों को सती मैया दर्शन करा करके लौट रहा था। जिसमें महिलाएं, बच्चे और आदमी भी मौजूद थे। लौटते वक्त जैसे ही उसकी पिकअप तड़वा टप्पा बन के पास सिंगल लेन पर पहुंचा। इस दौरान सामने से आ रही फोर व्हीलर कार मैं सवार कुछ लोगों से ओवरटेक को लेकर के कहा सुनी हो गई जिसमें दर्शनार्थियों ने आरोप लगाया कि कार में सवार मंटू मौर्य, पिंटू मौर्य, मोती मौर्य, ऋषभ मौर्य और कर्मवीर चौहान ने गाड़ी पास करते समय कहा सुनी हो गई जिस पर महिलाओं ने विरोध किया तो कार में सवार सभी लोगों ने मिलकर के महिलाओं, बच्चों और आदमियों को लात घुसे से मारा और गाली देते हुए धमकी दी गई की अगर इसकी सूचना तुम लोग थाने पर दोगे तो तुम लोगों को जान से मार दिया जाएगा। गाड़ी का साइड मिरर भी तोड़ दिया गया इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है।इस संबंध में तहरीर मिली है। जो भी दोषी होगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी






