चेकिंग के दौरान मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बरामद हुआ सवा किलो गांजा बीते शनिवार को दुल्लहपुर पुलिस द्वारा सिखड़ी बाजार में चेकिंग के दौरान उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जब पुलिस को एक मोटरसाइकिल संदिग्ध लगी। कुछ दिन पहले सिखड़ी बाजार से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। जो चेकिंग के दौरान मौके पर पुलिस द्वारा देखे जाने पर जब पुलिस ने मौके पर जाकर के चेक किया तो वही मोटरसाइकिल बरामद हुई तब पुलिस ने अगल-बगल जांच पड़ताल चालू किया तो दो संदिग्ध मिले जिनका नाम राजू यादव उर्फ बिहारी पुत्र दुखंती यादव रामसिंहपुर और दूसरा राजेश कुमार पुत्र कंचन राम ग्राम पद्दुमपुर के रूप में प्रकाश में आया पुलिस के तत्काल कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल हम लोगों ने चोरी करके ले गए थे लेकिन सीसीटीवी कैमरे के रिकॉर्ड में आने का डर से दोबारा यहां रखने के लिए आए हुए थे वहीं पुलिस द्वारा और कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि एक मोटरसाइकिल धामुपुर के ईट भट्ठे पर हम लोग रखे हुए हैं । मौके पर पुलिस ने जाकर जब चेक किया तो काले रंग की स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई जिसका नंबर प्लेट गायब हो गया था। और चेसिस नंबर को भी मिटा दिया गया था। जिसमें चोरों द्वारा मोटरसाइकिल के डिग्गी में गाजा भी होने की बात स्वीकार की गई। गांजा का सूचना दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने तुरंत इसकी सूचना सैदपुर क्षेत्रा अधिकारी को दिया गया सैदपुर क्षेत्र अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच करके जब जांच पड़ताल की गई तो मोटरसाइकिल की डिग्गी में सवा केजी गांजा बरामद हुई। दोनों चोर इससे पहले दर्जनों मुकदमे में वंचित है। वही संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि दोनों की आपराधिक जांच पड़ताल की गई तो राजू उर्फ बिहारी पर लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं ।और राजेश पर आधार दर्जन मुकदमे दर्ज इनको उचित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को संबंधित धाराओं में न्यायालय के सामने पेश किया गया






