श्री आदर्श रामलीला समिति ने बैंक मैनेजर यूबीआई जलालाबाद का अंगवस्त्र व रामायण देकर किया स्वागत दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय क्षेत्र जलालाबाद के यैतिहासिक श्री आदर्श रामलीला समिति मंच के मुख्यातिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर हेमन्त जी का रामलीला कमेटी ने अंगवस्त्र व रामायण देकर मंच के माध्यम से भव्य स्वागत किया । रामलीला समिति के तरफ से हर दिन की रामलीला राम-लखन की आरती पूजन के बाद अतिथि देवों भव की परम्पराओं का पालन करते हुए हर दिन क्षेत्र के किसी न किसी सम्मानित को अतिथि के रूप में आमंत्रित कर पहुँचते की स्वागत कर रामलीला की शुरुआत होती है जिस कड़ी में आज के अतिथि के स्वागत के बाद रामलीला की शुरुआत की गई जिस मंच से विस्वामित्र जी के यज्ञ की रक्षा के लिए राम और लक्ष्मण जी ने ताडूकावध कर यज्ञ पूरा करवाया जिस बाल रूप में हुवे मंचन का लोगों सराहना किया और ताडूकावध होते ही जयकारों की उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूँज उठा ।





