डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच अयोध्या और मोहम्मदाबाद मऊ के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मदाबाद ने अयोध्या को दो विकेट से हराया टॉस जीतकर पहले मोहम्मदाबाद की टीम ने बोलिंग करने का फैसला किया अयोध्या पहले बैटिंग करते हुए कल 191 पर सिमट गई जिसमें दिशू ने 52 वैभव तिवारी 32 और हर्ष 24 रन बनाएं वही मोहम्मदाबाद की तरफ से अनुज गौरव को तीन-तीन और मोहम्मद रशीद को दो विकेट मिले जवाब में खेलने उतरी मोहम्मदाबाद मऊ की टीम आखिरी ओवर की तीन गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया मोहम्मदाबाद की तरफ से गौरव 70 रन ओमकेश 23 सचिन 29 और राम दरस 35 रन बनाए अयोध्या की तरफ से इंद्रेश और वैभव को तीन-तीन विकेट मिले आज अंपायर के मुख्य भूमिका में शिवम यादव और पवन चौहान रहे जबकि स्कोर आनंद यादव मंच पर रामजी वर्मा और डॉयरेक्टर अरुण सिंह चौहान मौजूद रहे






