मृतक परिवार को मिला ₹100000 का आर्थिक सहयोग
विदित हो कि गाजीपुर जनपद के भड़कुना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा हथियाराम के बसन्त मौर्य की पिछले दिनों हत्या कर दी गई। बसन्त मौर्य 35 वर्ष के थे।जिनके 3 छोटे-छोटे बच्चे हैं , बसन्त मौर्य टोटो चलाकर परिवार का जीविकोपार्जन करते थे ।हत्या की सूचना मिलने पर सम्यक युवा मंच के संयोजक अखिलेश मौर्य साथियों के साथ शोक संवेदना में पहुंचे और परिवार को यथा संभव मदद करने का आश्वासन दिए। हत्या की सूचना अखिलेश मौर्य द्वारा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव करुणाकांत मौर्य जी को दी गई ,करुणाकांत मौर्य जी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी से परिवार को 1 लाख रुपए की सहयोग राशि दिलवाए।आज समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर मृतक वसंत मौर्य के भाई उमेश मौर्य को 1 लाख रुपए का चेक दे कर आर्थिक मदद की गई।साथ में सम्यक युवा मंच के कोषाध्यक्ष राजेश कुशवाहा जी रहे।






