गाज़ीपुर जलालाबाद ,डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सातवां मैच आइडियल क्रिकेट अकादमी जलालाबाद और एसकेजीएन लालगंज के बीच खेला गया जिसमें जलालाबाद में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया वहीं लालगंज पहले बैटिंग करते हुए कल 35 ओवर में 171 रनों का टारगेट दिया लालगंज की तरफ से शिवम ने 64 और रितेश ने 29 रन वही जलालाबाद की तरफ से कन्हैया ने तीन विकेट आदित्य ने दो व संदीप ने दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालाबाद 148 रन पर ही सीमेंट गई जलालाबाद की तरफ से कन्हैया 57 रन और दीपांशु ने 40 रन किए वही लालगंज की तरफ से निखिल शशि और शिवम को दो-दो विकेट प्राप्त हुए हैं लालगंज ने जलालाबाद को 22 दिनों से हराया । आज के मैच के मैन ऑफ द मैच शिवम यादव रहे ।आज के अंपायर भानु और विवेक जबकि स्कोरर के रूप में अंगद और मंच पर डायरेक्टर अरुण सिंह चौहान मौजूद रहे ।






