डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आठवां मैच जंगीपुर और जलालाबाद गाजीपुर के बीच खेला गया जिसमें जलालाबाद ने जंगीपुर को दो विकेट से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जंगीपुर की टीम ने 30 ओवरों में कुल 133 रन ही बना पाई जंगीपुर की तरफ से सर्वाधिक आयुष 75 रन आदर्श 16 रन व जलालाबाद के तरफ से पवन चौहान ,शिवम यादव और आकाश पाल को तीन-तीन विकेट मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालाबाद की टीम 32 ओवर में दो विकेट से शेष रेहते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जलालाबाद की तरफ से आकाश 35 रन, पवन चौहान 24 रन वही जंगीपुर के तरफ से शुभम को चार विकेट अयनांशु को दो सफलता प्राप्त हुई आज के अंपायर की भूमिका कन्हैया और आदित्य जबकि स्कोरर की भूमिका में आदर्श टूर्नामेंट के डायरेक्टर अरुण सिंह चौहान भी मौजूद रहे।






