Diwali Celebration in MSC College Jalalabad Ghazipur
आज दिनांक 29/10/2024 को मां शारदा चिल्ड्रेन कॉलेज जलालाबाद गाज़ीपुर के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रांगण में कहीं माता लक्ष्मी, कहीं भगवान राम और माता सीता का चित्रांकन किया गया।

बच्चों द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि रंगोली माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रतीक माना जाता है, रंगोली सामाजिक एकता को दर्शाती है, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है तथा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।
विद्यालय के प्रांगण में जैसे ही भगवान श्री राम लक्ष्मण तथा सीता माता का आगमन हुआ बच्चों ने घी के दीए जलाकर उनका भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री बृजेश कुशवाहा जी, प्रबंधक सूरज मौर्य जी ने भगवान राम का तिलक कर उनका राज्याभिषेक किया और दिवाली के अवसर पर अपने विचारों को व्यक्त करते हुए सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप मौर्य जी, उप प्रधानाचार्य श्री अशोक यादव जी , श्री रामजी यादव जी, श्री प्रवीण गिरी जी श्री श्यामलाल चौहान,श्रुश्री श्रेया जयसवाल, श्रुश्री प्रियंका समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।





