दुल्लहपुर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से रोड पर जाम लगाकर खड़े टेंपो चालकों और बिना हेलमेट ट्रिपल सवारी दोपहिया चालकों का किया गया ताबड़तोड़ चालान: दिन भर टेंपो चालक रहे हलकान दुल्लहपुर पुलिस द्वारा आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से अधिक टेंपो और दो दर्जन से दो पहिया वाहनों का चालान काटा गया जिसको लेकर अवैध रूप से जाम कर रहे टेंपो चालकों में खलबली मच गई ।दुल्लापुर बाजार में आए दिन टेंपो चालक और जीप चालक रोड के किनारे अवैध रूप से टेंपू लगाकर के सवारी भरने का काम करते हैं। जिस वजह से लगातार जाम की समस्या बनी रहती है।

और आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं भी होती रहती है। घटनाओं की बात किया जाए तो महीने में 1 से 2 घटनाएं निश्चित रूप से टेंपो चालकों की वजह से होती है । अभी तत्काल का रेलवे क्रॉसिंग दुल्लहपुर का बैरियर टेंपू द्वारा तोड़े जाना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।और बाजार में लगातार जो जाम की समस्या सबसे ज्यादा कहीं होती है तो टेंपो चालकों की वजह से होती है। इस समस्या से बाजार वासी लगातार जूझ रहे थे। और सबसे बड़ी बात इस समस्याओं को लेकर के लगातार समाज सेवी व्यापार मंडल शासन प्रशासन को अवगत कराता रहा है। लेकिन कोई भी अभी तक इस तरह की कार्रवाई करने से बचता रहा है। लेकिन आज दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने जो कार्रवाई की है। इस बात से बाजार के व्यापार मंडल ने काफी खुशी जाहिर की है। वह इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि चालान का मुख्य कारण अवैध तरीके से रोड पर गाड़ी ,टेंपो लगाकर के लोग सवारी भर रहे हैं। जिससे लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इनको कई बार हिदायत दिया गया था। लेकिन यह लोग अपने आदत से बाज नहीं आ रहे थे ।इसलिए कड़ी कार्रवाई की गई है आगे भी अगर सुधार नहीं लायेंगे तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी








