दुल्लहपुर रेलवे कर्मचारियों की आवास में वर्षों से नाले का पानी अगल बगल लग जाता है। परंतु यह समस्याएं दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है। रेल कर्मचारियों की आवास के अंदर नाले का पानी बहकर के आ रहा है। लेकिन बरसात के समय में समस्याएं और भी गंभीर हो जा रही है जिससे बरसात का पानी भी आवास के अंदर चला जा रहा है। आने जाने वाले रास्तों पर पूरे नाले का पानी बह रहा है ।जिस वजह से आवास में आने जाने के लिए कर्मचारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। और सबसे बड़ी समस्या तब हो जा रही है। जब कोई भी कर्मचारी घर के बाहर 10 मिनट 5 मिनट बैठना चाह रहा है तो नहीं बैठ पा रहा है ।इतनी गंदी बदबू आ रही है। जिससे कर्मचारियों को आवास पर आना काफी दुभर हो रहा है। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि अगर इसी तरह लंबे समय तक आवास में रहने लगेंगे तो बीमारियां होने की भी संभावना बढ़ जाएगी। मच्छर काफी उत्पन्न हो रहे हैं। जिससे सोने में भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे कर्मचारियों के आवास का बाउंड्री बाल भी टूटा:
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के बाउंड्री बाल टूटने की वजह से बाउंड्री वाल के अंदर आवारा पशु और अन्य लोक घुस जा रहे हैं। कर्मचारियों के गैर मौजूदगी में स्टेशन पर मौजूद यात्री कभी-कभी शौचालय के रूप में भी उसे बाउंड्री बोल के अंदर क्षेत्रफल का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे गंदगी चारों तरफ फैल रही है।
स्टेशन मास्टर द्वारा किया जा चुका है कई बार इस समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत:
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आर के सुमन ने बताया कि इस संबंध में हमने उच्च अधिकारियों को कई बार मेमो भी लिख कर दिया कई बार शिकायत भी कर दी है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। नहीं कोई व्यवस्था हो पा रहा है ।अभी दो दिन पहले भी हमने इस संबंध में मेमो बनाकर भेजा है। परंतु अभी तक कोई जवाब नहीं आया है इसी समस्या को देखते हुए कई कर्मचारी तो ऐसे जो प्राइवेट में रूम लेकर रह रहे हैं।






