लापरवाही पर कार्यवाही गाजीपुर जखनियां उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने मुडियारी गांव के लेखपाल नवीन श्रीवास्तव को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई।आइए जानते है पूरा मामलाउप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायत की जांच कराई गई। जिसमें मुदियारी लेखपाल द्वारा बिना जांच के विरोधाभासी और गलत आख्या उप जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। जिस कारण लेखपाल नवीन श्रीवास्तव द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने के कारण निलंबित किया गया। आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में सतही आख्या और डिफाल्टर के कारण संबंधित राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रवीष्टि दी गई।कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीउप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि किसी भी कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही जनता दर्शन की शिकायत और आईजीआरएस के कार्यों का बारीकी से जांच करके निस्तारण करें। किसी प्रकार की लापरवाही न हो।






