आज विकासखंड भांवरकोल के सभागार कक्ष में विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए हुए ग्राम प्रधान महोदय एवं किसान बंधुओ के साथ मीटिंग किया गया जिसमें फार्मर रजिस्ट्री/ गोल्डन कार्ड के बारे में जानकारी दी गई किसानों की जमीनों से जुड़ी जानकारियां एक जगह एकत्र करने पर सरकार काम कर रही है. इससे किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का सुविधाजनक तरीके से लाभ मिल सके। जन सेवा केंद्रों के माध्यम से अथवा किसान स्वयं से भी ऑनलाइन माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकते हैं. फार्मर रजिस्ट्री में किसान का नाम, पिता का नाम, किसान के स्वामित्व वाले सभी गाटा नंबर, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ई-केवाईसी का विवरण रजिस्ट्री में दर्ज होगा.फॉर्मर रजिस्ट्री बन जाने से योजनाओं के नियोजन, लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पादों का विपणन, किसानों की पहचान, वैरिफिकेशन में आसानी, किसानों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को सुगम और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी. इसके लिए ही सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री योजना चलाई गई है. इसके तहत योगी सरकार अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवा रही है साथ ही Family ID के बारे में भी बताया गया। मौके पर BDO Sir, नायब तहसीलदार महोदय,ADO ISB Sir ,Joint BDO Sir ADO Ag, मौजूद रहे









