श्री सर्वेश ITI तियरी ,दिलदार नगर गाजीपुर में एडीओ जॉब एकेडमी और श्री पारस नाथ फाउंडेशन द्वारा सेंटर का किया गया शुभारंभ बता दे कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत, देश के विभिन्न पारंपरिक कारीगरों को वित्तीय सहायता, कौशल विकास और मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है।योजना का उद्देश्य: कारीगरों का सशक्तिकरण पारंपरिक कारीगरों की आय बढ़ाने के उद्देश्य संचालित की जाती है। कौशल विकास: कारीगरों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना और उनके कौशल को निखारना। * बाजार पहुंच: कारीगरों के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचाना। पारंपरिक कलाओं को जीवित रखना। वित्तीय सहायता: कारीगरों को उपकरण खरीदने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। जो 1q लाख से 3 लाख तक की है जिसमें 15 हजार का टूल कीट तथा 500 रुपए प्रतिदिन प्रशिक्षण के दौरान दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण: कारीगरों को नए कौशल सीखने और अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है।मार्केटिंग सहायता: कारीगरों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है।जिसके संयोजन कर्ता सूरज मौर्य तथा सर्वेश ITI तियरी के प्रबंधक विजेंद्र मौर्य अधिक जानकारी हेतु संपर्क सूत्र 7394970215,8922089022








