आज दिनाँक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मिरदादपुर और सुखदेवपुर ग्राम सभा मे समुदाय के साथ झंडा रोहण किया गया जिसके बाद राष्ट्रगान पढ़ा गया और दोनों ही गॉव में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही झंडारोहणजिसमे दोनों ही गांव में महिला द्वारा किया गया इसके बाद एक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी में महिलाओं और बँधुत्व मंच के सदस्यों के साथ संविधान के मौलिक अधिकार और संविधान में दिये गए महिलाओं के अधिकार पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही समाज मे बँधुत्व की क्यों आवयश्कता है इस पर बात की गई ।फ़ेलो तारीक़ नसीम ने कहा कि आज ही के दिन 1950 को संविधान पूरी तरह से देश मे लागू हुआ जिसको बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे इसी संविधान ने हमे रहने अपने पसंद का खाने अपने ढंग से उपासना करने और सबके साथ एक समान व्यवहार हो ऐसा कानून बनाया लेकिन आज समाज मे समुदाय में लोग धर्म और जाति के नाम पर एक दूसरे को मारने काटने पर उतारू है भाई भाई का दुश्मन है लोगों का वयवहार पड़ोसियों के प्रति अच्छा नही है इसलिए आज ज़रूरत है कि हम अपने अंदर के इंसान को पहचाने और समाज के भलाई के लिए एक दूसरे से अच्छा वयवहार करे आपस मे प्रेम भाव से रहे एक दूसरे के मदद करे तब जाकर हम अपने समाज और देश का भला कर पाएमगे ।मेंटर साकिब अब्बासी ने कहा कि जो संविधान बनाया गया उसमे महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है उस संविधान सभा की कमेटी में 15 महिलाएं थी जिन्होंने महिलाओं के अधिकार के लिए संविधान में क़ानून बनाए। जो अधिकार महिलाओं को दिये गए हैं उसको जानना पहचाना बहुत ज़रूरी है इसके लिए महिलाओं को आगे आकर पहल करनी होगी और एक अच्छे समाज का निर्माण करना होगा जिसमें महिलाओं के अधिकार और उनके अच्छे भविष्य के लिए प्रयास किया जा सके ।बँधुत्व मंच के साथी लियाक़त अली ने कहा कि अब समय आगया है कि हम एक हो जाएं जातिगत दुरियों को समाप्त करे धर्म के आधार पर न बटे हमसब इसी देश के नागरिक हैं और हम सबको संविधान पर आस्था रखनी ही पड़ेगी तभी हम बदलाव की बात कर सकते हैं बँधुत्व मंच के साथी सतीश उपाध्याय ने कहा कि महिलाओं को जो अधिकार दिये गए हैं उसको एक एक महिला तक पहुंचे कर बताना होगा और उनको जागरूक करना होगा क्योंकि महिलाओं के बिना एक अच्छे समाज की कल्पना नही की जा सकती और जब महिलाएं जागरूक होगी तो देश मज़बूत होगा हम मज़बूत होंगे और समाज मे एक अमूलचूल बदलाव देखने को मिलेगा। महिला बँधुत्व मंच की नई सदस्य तारा देवी ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर कहा कि बाबा साहब की देन है आज हमगणतंत्र दिवस मना रहे हैं और संविधान ने हमे बोलने का अधिकार संपत्ति का अधिकार और न जाने कितने अधिकार दिये हैं हम सब को संविधान को पढ़ना चाहिए और अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए,अंत मे सभी लोगो को मिठाई बांटी गई ।इस गोष्ठी में फ़ेलो तारिक़ नसीम, बँधुत्व मंच के सदस्य संजय, नंदलाल गुप्ता, सैफ, शाहनवाज, सतीश उपाध्याय ,अरमान, दानियाल, मेंटर साकिब अब्बासी , अम्मार, और अन्य सहयोगी उपस्थित रहे ।






