रिपोर्टर: हिमांशु मौर्य
लोकेशन: दुल्लहपुर गाजीपुर पूर्व प्रधान भृगुनाथ मौर्य की तृतीय पुण्यतिथि पर विशेषः रेडियंस स्कूल में वार्षिक महोत्सव, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

जलालाबाद के रेडियंस चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के संस्थापक और पूर्व ग्राम प्रधान श्री भृगुनाथ मौर्य की तृतीय पुण्यतिथि पर आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्षिक महोत्सव के रूप में आयोजित इस समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसमें शिक्षक, छात्र और अतिथि सम्मिलित हुए।
स्कूल प्रबंधक राम अवध कुशवाहा ने मुख्य अतिथि डॉ. रामवृक्ष सिंह यादव (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), श्याम लाल यादव (जिला पंचायत प्रत्याशी), डॉ. अनिल यादव (डॉ. राम मनोहर लोहिया कॉलेज के वर्तमान प्रबंधक) और संतबुला डिग्री कॉलेज के संस्थापक छोटू यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने श्री भृगुनाथ मौर्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और समाज की वर्तमान स्थिति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें गायन और नाटक शामिल थे। बच्चों की प्रतिभा देखकर उपस्थित अभिभावक और शिक्षक अत्यंत प्रसन्न हुए। विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप धनराशि भी प्रदान की।समारोह में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और स्वर्गीय श्री भृगुनाथ मौर्य को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इसका आनंद लिया।






