जखनिया तहसीलबार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भड़के विधायक वेदीराम: सांसद अफजाल अंसारी ने संभाली कमान

Share on Social Media

जखनिया तहसीलबार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में भड़के विधायक वेदीराम: सांसद अफजाल अंसारी ने संभाली कमान, अधिवक्ताओं ने तहसील में सुविधाओं की मांग जखनियां तहसीलबार एसोसिएशन के तत्वाधान में आज जीते पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गाजीपुर के वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में न्यायाधिकारी जीसान मेंहदी ग्राम न्यायालय जखनिया, व अतिथि के रूप में वर्तमान जखनियां विधायक वेदी राम, व पूर्व विधायक त्रिवेणी राम शामिल हुए। अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट शिवभुवन पाठक द्वारा अतिथियों सम्मान कार्यक्रम शुरूआत किया गया जिसमें वरिष्ठता के आधार पर गड़बड़ी करते हुए जखनिया एसडीएम को स्वागत पहले फिर सांसद अफजाल अंसारी का किया गया और अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। जिसमें जखनियां के वर्तमान विधायक वेदी राम का क्रम सातवां स्थान था। जैसे ही वर्तमान विधायक बेदी राम का नाम स्वागत के लिए लिया गया और स्वागत करने पहुंचे वरिष्ठ वकील ने वेदी राम को माला पहनाने का प्रयास किया। विधायक बेदी राम भड़क गए और नाराज होते हुए वापस माला एडवोकेट साहब को पहना दिए और कार्यक्रम के संचालन कर रहे वकील साहब पर भड़क गए नाराज हुए विधायक भेदी राम ने कहा कि वकील तबका समाज का एक पढ़ा लिखा तबका होता है। और उनको इतनी समझ नहीं है । की प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले सम्मान किसका करना चाहिए और सम्मान क्रम क्या होना चाहिए नाराज होते हुए बेदी राम ने वकील साहब लोगों को खरी खोटी सुना दी। मौके पर मौजूद वर्तमान गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने विधायक बेदी राम को शांत कराया और कहा कि नाराज ना हो या एक मानवी भूल है।गलती सबसे हो जाती है। सांसद के समझाने पर बेदी राम कुछ देर के लिए शांत हुए। लेकिन जब उनको दोबारा बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सारा नियम कानून समझाते हुए। कहा कि मैं भी बीए ,एमए ,एलएलबी हूं। और वर्तमान जखनिया का विधायक हूं।

किसका क्या प्रोटोकॉल होना चाहिए किसी को पता नहीं। इतना ज्यादा व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद भी में आप लोगों को समय दिया लेकिन मेरे सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन सांसद अफजाल अंसारी की दोबारा आग्रह पर शांत होकर के तहसील बार के वकीलों द्वारा। मांग को मानते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सुविधा तहसील में वकीलों को मिलना चाहिए हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मिलेगा उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि शुद्ध पे जल की व्यवस्था वकीलों को बैठने के लिए हाल और अन्य जो भी मूलभूत सुविधा होगी हम पूरी व्यवस्था करेंगे। व इसी क्रम में अपना विचार रखते हुए गाजीपुर के वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि। वकील साहब लोग सिर्फ अपनी मांग को मंगवाने के लिए ही सारी तैयारी कर रखे थे। उनको चाहिए कि सम्मान क्रम का एक तरीका होता है। इस पर मुझे भी मजबूर होकर बोलना पड़ा कम से कम किसी से सलाह लेकर के कार्यक्रम को लागू करना चाहिए। लेकिन सभी लोग सिर्फ मांग को मांगने में भी परेशान नजर आ रहे हैं।उनको चाहिए कि जो मूल सुविधा मिल रही है।वह बड़ा मायने नहीं रखता है सबसे बड़ी जरूरत है। क्षेत्र की जनता की समस्या और यहां ग्राम न्यायालय तो खुला है।लेकिन जो फौजदारी के छोटे-छोटे मामले हैं। छोटे मामलों पर जिले पर जा रहे हैं। आप लोगों को यह चाहिए की आपके क्षेत्र में एक न्याय अधिकारी बैठे जिससे कि अधिक से अधिक जनसंख्या में फरियादी आपके तहसील पर आए जिससे कि आप लोग अपने जिम्मेदारी को निभाने का अधिक अवसर मिले दूसरी बात अफजाल अंसारी ने कहा कि आप लोगों के भी जिम्मेदारी है कि महीने में जो बार-बार छोटी छोटी बातों पर कार्य से विरक्त होते हैं। इससे आम जनता परेशान होती है। इसका भी एक मानक तय करना चाहिए जिससे कि दूर दराज से गरीब जनता आकर के वापस लौटती है। तो जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जखनिया के एक मस्जिद में सांसद अफजाल अंसारी ने नवाज अदा किया नवाज अदा करने के बाद गाजीपुर के सांसद मीडिया का जवाब देते हुए। कहें की मैं समाज और गरीब के लिए लड़ता रहता हूं। रुपया दिन पर दिन डॉलर के मुकाबला गिरता जा रहा है। बेरोजगारी बढ़ रही है। मैं हमेशा गरीबों के लिए आवाज उठाता रहूंगा। जब हम समाज की लड़ाई लड़ते हैं तो छोटे-मोटे मुकदमे होते रहते हैं अगर हम छोटी-मोटी परेशानियों से डर जाएंगे तो समाज की सेवा नहीं कर पाएंगे। जब बे वजह परेशान किया जाता है तो इससे हमारी ताकत और बढ़ती है। और ऊर्जा मिलती है। जिससे कि मैं समाज की गरीबों की लड़ाई लड़ने में सफल होता हूं।

  • Related Posts

    बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन पर ग्राम गहली बसारिकपुर में ऐतिहासिक पहल

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaगाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं करोड़ों शोषित-वंचित समाज की प्रेरणास्रोत आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन के पावन अवसर पर ग्राम गहली…

    बाबा साहेब अम्बेडकर परिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, संविधानिक मूल्यों पर हुई सारगर्भित खबर

    Share on Social Media

    Share on Social Mediaबाबा साहेब अम्बेडकर परिनिर्माण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा, संविधानिक मूल्यों पर हुई सारगर्भित खबर (दिनांक – 06 दिसम्बर 2025, जलालाबाद/सुल्तानपुर):जलालाबाद स्थित बाबा साहब डॉ. अंबेडकर पार्क में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन पर ग्राम गहली बसारिकपुर में ऐतिहासिक पहल

    बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन पर ग्राम गहली बसारिकपुर में ऐतिहासिक पहल

    कड़ाके की ठंड में संजय यादव की संवेदनशील पहल, कंबल वितरण से लेकर विकास कार्यों तक गांव में भरोसे की मजबूत नींवसेवा, विकास और भरोसे का चेहरा बनकर उभरे संजय यादव

    कड़ाके की ठंड में संजय यादव की संवेदनशील पहल, कंबल वितरण से लेकर विकास कार्यों तक गांव में भरोसे की मजबूत नींवसेवा, विकास और भरोसे का चेहरा बनकर उभरे संजय यादव

    UP युवा परियोजना के तहत गाजीपुर में एक दिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न,

    UP युवा परियोजना के तहत गाजीपुर में एक दिवसीय युवा महोत्सव सम्पन्न,

    दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने नए पत्रकार भाइयों को सम्मानित किया, सदस्यता प्रदान कर भविष्य के लिए बढ़ाया हौंसला

    दिव्यलोक राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने नए पत्रकार भाइयों को सम्मानित किया, सदस्यता प्रदान कर भविष्य के लिए बढ़ाया हौंसला

    अखिलेश यादव की राजनीतिक सोच से उभरी नई महिला नेतृत्व की पहचान, पुनीता सिंह खुशबू बनीं प्रदेश सचिव

    अखिलेश यादव की राजनीतिक सोच से उभरी नई महिला नेतृत्व की पहचान, पुनीता सिंह खुशबू बनीं प्रदेश सचिव

    जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित, निर्माण श्रमिकों के हितों व श्रम अधिनियमों के प्रभावी प्रवर्तन पर जोर

    जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित, निर्माण श्रमिकों के हितों व श्रम अधिनियमों के प्रभावी प्रवर्तन पर जोर