
चुरामनपुर गाजीपुर
गाजीपुर जनपद के जखनिया विकासखंड के चुरामनपुर गांव में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के तत्ववधान में सहभोज तथा जन संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय संविधान के मूल्यों व
उसके आदर्शो पर चर्चा की गई इस गोष्ठी में सिद्धार्थ मौर्या (चेयरमैन प्रतिनिधि वाराणसी) मुख्य के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हम संविधान की बात तो करते है लेकिन हमें सर्वप्रथम संविधान को खुद समझना और जानना होगा तभी हम अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं
चर्चा के दौरान नया सवेरा फाउंडेशन के अध्यक्ष नजमूस साकिब अब्बासी जी ने कहा कि मनुष्य को अपने अधिकारों को बार बार बताना पड़ता है मनुष्य की गिनती सबसे समझदार प्राणियों में होती है फिर भी हम अपने समाज मे सौहार्द कायम नही कर पा रहे है हमे अपने अधिकारों को जानना होगा हमे अपने समाज में सौहार्द ,बंधुत्व को जागरूक करना होगा तभी यह समाज आगे बढ़ेगा
इस गोष्ठी में लोगों ने अलग अलग विषयों पर अपनी बात रखी साथ ही इस आयोजन में सौहार्द थियेटर ग्रुप आजमगढ़ के टीम द्वारा अलग अलग विषयों पर नाटक व प्रस्तुतियां भी की गई ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिमांशु मौर्या ने कहा कि हम सभी को संविधान के मूल्यों को जानना होगा ,मानना होगा तथा जीना होगा जिससे हम यह सुनिश्चित करे कि हम किसी के मूल्य का हनन तो नहीं कर रहे है।
कार्यक्रम में रामलखन मौर्य,राजेश मौर्य ,आकाश भारद्वाज, राजीव जी , जेपी कुशवाहा , महेंद्र कुमार, रौशन कुमार,आशीष चौहान , समाजसेवी जावेद आलम जिम्मी,समाजसेवी अशोक कुशवाहा , डाक्टर वीरेंद्र , वतन चौहान,प्रवीण कुमार, अब्बासी , मौलाना इकरामुद्दीन जी,रामअवध कुशवाहा,संतोष मौर्या, रामावतार मौर्या सहित सौहार्द बंधुत्व मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहें ।






