रीपोर्ट हिमांशु मौर्य
मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित
आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर गाजीपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 24 फरवरी दिन सोमवार 2025 को ग्राम शंकरपुर में निशुल्क आंख का शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 73 मरीजों का आंख का परीक्षण किया गया साथ ही जनरल फिजिशियन द्वारा इसीजी ,ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीज को देखा गया साथ में महिला चिकित्सक द्वारा महिलाओं के रोग के बारे में परीक्षण और बताया गया। इस शिविर में निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया। जिसमें उपस्थित डायरेक्टर डॉ राजेश कुमार पांडे को -डायरेक्टर डॉ साधना तिवारी, डॉ आनंद कुमार पटेल एवं अस्पताल के स्टाफ गण प्रशान्त पांडे, चंचल तिवारी,अखण्ड सिंह, विजय प्रताप सिंह,राजू चौहान, संजय गांधी, राहुल मौर्या , अभिषेक पांडे, प्रीति कुमारी, अजय कुमार, नेहा पटेल,उपस्थित रहे।






