पदुमपुर मैगर राय में अम्बेडकर पार्क पर बाप-बेटे का कब्जा परेशान ग्रामीण, डीएम से मांगी मदत।
गाजीपुर के थाना भुङकुङा क्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय गांव में रविदास मंदिर एवं अंबेडकर स्मारक समिति पार्क की जमीन व ट्रस्ट का विवाद गरमा गया है। पदुमपुर गांव के लोग ने लगभग सन् 1987 समिति बनाई जिसका नाम रविदास मंदिर एवं अंबेडकर स्मारक / समिति रखा गया कतिपय कारणों से तत्काल रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ। समिति का मुख्य उद्देश्य महापुरुषों के जयंती व परिनिर्वाण दिवस मनाना मुख्य रूप से संत रविदास जी का जन्मोत्सव मानना व मेला लगाना था। ग्रामवासियों को मेला, जयंती मनाने के लिए जगह की आवश्यकता हुई तो गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने जमीन खरीदने का विचार किया। 1 बिस्सा 10 धूर जमीन रविदास मंदिर एवं अंबेडकर स्मारक समिति के नाम पर श्री नंदलाल सिंह पुत्र हवलदार सिंह ग्राम पदुमपुर मैगर राय से सन् 1994 आस-पास ग्रामवासी व खासकर हरिजन राम. मुखलाल राम, रामचरन राम, नंदलाल यादव निरहू सिंह शुल्हक अन्सारी, बेहफू राम, में महज ₹10,000 में बैनामा कराया। बैनामा करते समय समिति में पदाधिकारी की जरूरत पड़ी तो तत्काल प्रभाव से सभी ग्रामवासी द्वारा अध्यक्ष रामा राम पुत्र गरीब राम, उपाध्यक्ष मुखलाल राम पुत्र गोपाल राम, कोषाध्यक्ष हरिजन राम पुत्र रामदेव राम सदस्य रामचरन राम, बेहफू राम शुकूल राम, रामशरन

भारती को गांव के सर्वसम्मत से बनाया गया जिसका उद्देश्य यह था। कि रविदास मंदिर एवं अंबेडकर पार्क का रख रखाव हो सके मगर अध्यक्ष की नियत खराब होने पर कुछ साल पहले सन् 2020 में रामा राम पुत्र गरीब राम , गौतम राव अकेला पुत्र रामाराम ने बिना किसी (गांव. सदस्य) को अवगत किए रविदास मंदिर एवं अंबेडकर स्मारक समिति के नाम से ट्रस्ट पंजीकृत कराए हैं। ट्रस्ट के उपनियम में स्वयं को मैनेजिंग ट्रस्टी और आजीवन (वंशानुक्रम) पारिवारिक संपत्ति के रूप उपयोग करने तथा जमीन को विक्रय एवं रेहन का अधिकार अंकित कराया गया। जब यह बात गांव को पता चला तो आनन-फानन में दिनांक 9 मार्च 2025 को महापंचायत बटोरा जिसका अध्यक्षता रामकृत यादव के साथ उपस्थित बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय कुमार भारती, विधानसभा अध्यक्ष रामजी मौर्य, विधानसभा प्रभारी अखिलेश कुमार, विधानसभा सचिव सतीश कुमार ,अच्छेलाल यादव, रामदत्त यादव आम आदमी विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर, दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान, मनोज राजभर पूर्व प्रधान,भीम सिंह, नन्दलाल सिंह जमीन विक्रेता, पवन सिंह, पुनवसी पाल विधानसभा प्रभारी, अमन कुमार टाइगर बहुजन स्वयंसेवक सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कई गांव से आए हुए बुद्धिजीवी सम्मानित लोगों ने काफी विचार विमर्श करने के बाद यह फैसला किया कि राम राम व गौतम राव अकेला जो ट्रस्ट बनाए है। जो गांव के बिना बताए बनाये। जिससे कि गौतम राव अकेला दोषी हैं पंचायत उनको यह निर्देशित किया कि ट्रस्ट को खारिज करे। क्योंकि यह गांव के लोगों के अथक प्रयास से यह जमीन खरीदा गया है यह एक सार्वजनिक संपत्ति है विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों के सहयोग से मेले का आयोजन होता है। पंजीकृत ट्रस्ट निरस्त करके एक समिति बनाई जाए जिसमें समिति अध्यक्ष ग्राम सभा के लोगों द्वारा चुनने का अधिकार हो किसी की पुश्तैनी न हो। क्योंकि महापुरुषों के सम्मान व ग्रामवासियों के आस्था का विषय है यह जमीन रविदास मंदिर एवं अंबेडकर स्मारक समिति के नाम पर पंजीकृत है।





