बोध गया में महा बोधि मंदिर सम्राट अशोक ने बनवाया था ,उसपे कब्जा बर्दाश्त नहीं ,समाज सेवी राजकुमार मौर्य
गाज़ीपुर, गोविंदपुर कीरत में बौद्ध कल्याणकारी महिला उत्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में अशोकाष्टमी के अवसर पर गरीब असहाय महिलाओं को निः शुल्क चश्मा वितरित किया गया ,समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने कहा कि विगत पिछले सात जनवरी को हुए नेत्र चिकित्सा शिविर में हुए परीक्षण में मिले लाभार्थियों को चश्मा वितरित किया गया ।
माता मुराती देवी के स्मृति में लगाया गया था शिविर
84 लाभार्थियों को दिया गया निःशुल्क चश्मा
गोविंदपुर ग्राम सभा में 84 लोगों को चश्मा वितरित किया गया ,समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने बताया कि आज अशोकष्टमी है ,और सम्राट अशोक के द्वारा 84000 बौद्ध स्तूप बनवाए गए थे ।जिनके साक्ष्य इतिहास के पन्नों में दर्ज है

बोध गया का महा बोधि मंदिर भी सम्राट अशोक ने बनवाया था ,अब ऐतिहासिक धरोहर पे खतरा मंडराने लगा है ।
सम्राट अशोक की विरासत को समाप्त करने का किया जा रहा प्रयास
बसपा के पूर्व क्वाडिनेटर व वरिष्ठ समाज सेवी मुनेश्वर सागर ने अपने संबोधन में कहा कि ,सम्राट अशोक जैसा सम्राट कोई नहीं है ।उनके इतिहास को मिटने का प्रयास अनेकों बार किया गया ,लेकिन मिटा नहीं पाए शिलाओं पर लिखे लेख को मिटाया नहीं जा सकता
संस्था के प्रयासों की सराहना किए ,सौहार्द बंधुत्व मंच के संचालक ,हिमांशु मौर्य
संस्था के द्वारा हो रहे कार्यों की सराहना हिमांशु मौर्य ने की कहा कि आज के समय सभी लोग इतने व्यस्त है कि गरीबों की कौन सुनता है ।संस्था के निरंतर हो रहे कार्य सराहनीय है
वहीं अनिल मौर्य ने भी अपनी बातें रखी।
समाज सेवी राजकुमार मौर्य ने अपने हाथों से महिलाओं को लगाए चश्मे
समाज सेवी ने अपने हाथों से महिलाओं को चश्मा लगा कर पढ़वाए किताब ,चश्मा पाकर महिलाएं बहुत ही खुश नजर आई मौके पर मौजूद , राम दरस राजभर ,अनीता देवी, कबूतरी देवी ,दुलारी देवी ,शीला देवी, सुविधा देवी, मीरा देवी, मन भगवती देवी ,कुमारी देवी ,अनिता देवी बदामी देवी ,सोनम कुमारी ,अशोक सिंह, सुरेश शर्मा ,आशा देवी, सुरेंद्र राजभर ,रमावती देवी ,सुचित्रा देवी राजकुमारी देवी, छोलिया देवी, सरस्वती देवी ,राधिका देवी , भूटान राजभर कुमारी देवी, शिव कुमारी देवी, आदि सैकड़ों कि संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।





