निरहू राम बने रविदास मन्दिर एवं अम्बेडकर स्मारक समिति के नये अध्यक्ष ।गाजीपुर के थाना भुडकुङा क्षेत्र के पदुमपुर मैगर राय गांव में रविदास मन्दिर एवं अम्बेडकर स्मारक समिति जो कि लगभग 1887-1988 में ग्रामवासी पदुमपुर मैगर राय खासकर स्व.मुखलाल राम,स्व.बेहफू राम,स्व. सुकुल राम, हरिनाथ राम, हरिजन राम, ननकू राम, राम दुलार राम, रामशरन भारती,लल्लन राम इत्यादि लोगों ने गठन किया था जिसका अध्यक्ष रामा राम को बनाया था। लेकिन 2020 में रामा राम पुत्र गरीब राम, गौतम राम अकेला पुत्र रामा राम ने बिना किसी गांव के लोगों को बताएं रविदास मंदिर अंबेडकर स्मारक समिति के नाम से फर्जी ढंग से ट्रस्ट पंजीकृत कराये जिस ट्रस्ट के उपनियम में स्वयं को मैनेजर ट्रस्टी और आजीवन वंशानुक्रम पारिवारिक संपत्ति के रूप में उपयोग करने तथा जमीन को विक्रय एवं रेहन रखने का अधिकार अंकित कराए थे । गांव के लोगों ने कई बार व्यक्तिगत व महापंचायत के माध्यमों से व बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तर के बुद्धिजीवी नेताओं से समझाने का प्रयास किया तभी भी गौतम राव अकेला और रामा राम नहीं माने । जिससे कि ग्रामवासी व क्षेत्र वासियों ने काफी विचार – विमर्श के बाद नए अध्यक्ष माननीय निरहू राम का चयन सर्वसम्मति से किया। जिसमे की गांव के रूदल राम, रामदुलार राम,पलटू राम, शिवदत्त राम, रामप्रवेश राम, केशव राम,महेंद्र राम , कमलेश कुमार, रामदुलार राम, चंद्रिका राम, चंद्रिका राम, शैलेंद्र कुमार प्रकाश राम, रविंद्र कुमार, विशुंदर राम, बिशुन्नी राम, मोहन राम, प्रभुनाथ राम, नथुनी राम ग्रामवासी उपस्थित थे।






