अपने अधिकारों कर्तव्यों को जानना ,मानना, जीना नागरिक धर्म – हिमांशु मौर्य

गाजीपुर दुल्लहपुर : यूनिटी फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे सिलाई कढ़ाई सेंटर पर बच्चियों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता रखी गई जिसमें बच्चियों ने अलग-अलग डिजाइन अलग-अलग प्रकार के मेहंदी की डिजाइन बनाई हुई थी वही उनकी ट्रेनर निधि मौर्य ने बताया कि बच्चियों के इस तरह के कला बनाने सीखने के लिए ऐसे आयोजन समय-समय पर कराए जाते हैं जिनका इन बच्चियों पर अच्छा प्रभाव दिख रहा है कार्यक्रम में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के संचालक हिमांशु मौर्य ने कहा कि आज के समय में सभी लोगों को किसी न किसी प्रकार का कौशल जरूर सीखना चाहिए तथा उनका उपयोग धन अर्जन में लगाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हम सभी लोगों को अपने अधिकारों तथा कर्तव्यों के विषय में भी जानकारी रखनी चाहिए जिससे इस देश के लिए हमारी जिम्मेदारी का पता चल सके ।






