पहलगांव हमले के विरोध में गाजीपुर में निकला कैंडल मार्चः सैकड़ों लोगों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारेगाजीपुर के दुल्लहपुर बाजार में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के सैकड़ों सदस्यों ने पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कार्यक्रम की शुरुआत त्रिमुहानी से हुई। सदस्य दुल्लहपुर बाजार के पश्चिम छोर शिव मंदिर तक गए।संगठन के नेता हिमांशु मौर्य के नेतृत्व में सभी लोग एक पंक्ति में खड़े होकर दुल्लापुर से रेलवे स्टेशन तक पैदल मार्च किया। इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। हिमांशु मौर्य ने कहा कि धर्म पूछकर की गई इस गोलीबारी के पीछे बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी भारत की एकता और सौहार्द को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।कार्यक्रम का समापन रेलवे स्टेशन के पीछे हुआ। सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन

रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्वामी सहजानंद की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु मौर्य और प्रदीप मद्धेशिया ने किया। इस दौरान अंकिता गुप्ता, जावेद आलम, विकास कुमार, आकाश राजभर, शिवानंद यादव, विश्वजीत कुमार और उपेंद्र मद्धेशिया, उज्जवल कुमार, गुरु जी, सुनील उर्फ कद्दू यादव, समेत कई लोग मौजूद रहे।





