नायकडीह में जल जमाव से परेशान आम जन व व्यापारी
नायकडीह रेलवे क्रॉसिंग के पूरब दिशा में, मछली मंडी के पास, विगत कई दिनों से भारी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस जलभराव के कारण राहगीरों को आने-जाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से बाइक सवार लोग अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें भी लग रही हैं। पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए यह रास्ता अत्यंत जोखिमपूर्ण हो गया है।
साथ ही व्यापारियों की दुकानों पर कोई जा नहीं रहा है । जिससे रोजी रोटी पर भी संकट आ गया है । कि इस जलभराव का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए तथा इस स्थान पर गिट्टी अथवा रवीश का पर्याप्त भराव कराकर सड़क को सुरक्षित और सुगम बनाया जाए। ग्रामीणों ने यह मांग उठाई






