मरदह।ब्लाक के रायपुर बाघपुर गांव के वार्ड नंबर 6 व 7 में जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण महीनों से सड़क पर बह रहें नाली के पानी में ग्रामीणों ने धान की रोपाई व प्रदर्शन करके अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने का कार्य किया।
गांव के विवेक ने बताया कि गांव निवासी कालदेव के घर से काली माता मंदिर होते हुए रामकेवल के घर तक दो मीटर दूरी तक नाली का निर्माण नहीं होने के कारण घर का गंदा पानी व बरसात का पानी सड़क पर जगह-जगह इकठ्ठा हो गया हैं।जिससे आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं।बस्ती के लोगों ने विरोध जताते हुए बीच मार्ग पर भरे पानी में धान की रोपाई करते हुए जमकर घंटो नारेबाजी करते प्रर्दशन कर समस्या के समाधान की क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से मांग किया।उपेन्द्र ने कहा कि गांव के काली मंदिर होते हुए आगे तक नाली निर्माण व रास्ते की मांग जनप्रतिनिधियों से किया गया परन्तु किसी ने ध्यान नहीं दिया।मनोज ने बताया कि लोग करीब एक दशक से इस दुर्दशा से परेशान हैं।हजारों लोगों को प्रतिदिन इसी रास्ते से आना-जाना है।सुमेर ने कहा कि प्रतिदिन दर्जनों लोग गिर चोटिल हो रहे हैं।फिर भी किसी के कांन पर जूं नहीं रेंग रहा जिससे हम ठगा महसूस कर रहे।अशोक ने कहां की गंदा पानी इकट्ठा रहने से विषैले दुर्गंध निकल रहे,संक्रामक कीटाणु उत्पन्न हो चुके हैं।रमेश ने बताया कि गांव में दो ही सफाई कर्मी तैनात हैं वह भी पता नहीं कहां रहते है कोई देखा नहीं उनको आजतक।बृजेश ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग से गुहार लगाई गयी परन्तु किसी ने इसकी आज तक सूध नही ली,राहगीरों के साथ स्कूली छात्र-छात्राएं गिरकर घायल हो रहे है।इस मौके पर महेन्द्र,देवनाथ,रमाशंकर,दिनेश,जीता,सुदर्शन,दुःखन्ती,दिनेश,
शिवधर,हरेंद्र,मानदेव,इन्दल यादव,रविन्द्र,गोविन्द,इन्द्रदेव,
सितालू,मितालू,कुबेर,पारस पाल,प्रदीप, कमलेश,विजयनाथ, विजयनरायण,विरेन्द्र,रामप्रवेश,
गुड्डू,उदय,सुरेश,रामसमथ,आदि मौजूद रहे।इस बाबत प्रभारी एडीओ पंचायत प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि मामले का स्थलीय निरीक्षण करके निदान करने का प्रयास किया जाएगा।








