जखनियां गाजीपुर
आज दिनांक 6 जुलाई 2025 दिन रविवार को जन अधिकार पार्टी गाजीपुर के तत्वावधान में जखनिया विधानसभा की बैठक हुई
इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान राजेंद्र कुशवाहा जी ने किया तथा संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने किया इस बैठक के मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मौर्या रहे उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि जन अधिकार पार्टी सभी समाज के लिए बनी हुई है
जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी तथा गरीब हो या हो धनवान सबको शिक्षा एक समान , पर काम कर रही है यह सभी जातियों की हक हिस्से की लड़ाई लड़ रही है साथ ही जखनिया विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष पद पर अजय कुशवाहा को नामित किया गया और महासचिव अनिल कुशवाहा और संगठन मंत्री अजीत कुशवाहा को सर्वसम्मति से बनाया गया तथा संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई
साथ ही इस बैठक में जिला सचिव रामअवतार मौर्या अगनू कुशवाहा सूर्यकांत कुशवाहा राजेंद्र प्रधान रामानंद कुशवाहा रमापति कुशवाहा रामकरण कुशवाहा गुलाब कुशवाहा मुन्नीलाल चौहान राम सिंह कैलाश राजेश साहेब एवं अन्य कई कार्य कर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।






