नागपंचमी पर शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को छड़ी वितरण: मानवता की मिसालचलने-फिरने में असमर्थ लोगों को मिला सहारा, ट्रस्ट के सदस्यों ने निभाई संवेदनशील जिम्मेदारीगाजीपुर। नागपंचमी के पावन अवसर पर शिवगंगा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंदों को सहारे के रूप में छड़ियों (walking sticks) का वितरण किया गया। इस पहल का नेतृत्व ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश सिंह यादव व उपाध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने किया। साथ ही ट्रस्ट के समस्त सक्रिय सदस्यगण — महेश गुप्ता, सोनू सोनकर, सर्वेश, अजीत, सलीम, शिवबरत, आशीष यादव, अजय गिरी, बालयोगेश्वर यादव एवं उत्कर्ष पांडेय — ने इस पुनीत कार्य में भाग लिया।इस वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को सहारा देना था, जो शारीरिक रूप से कमजोर हैं या चलने-फिरने में असमर्थ हैं। ट्रस्ट की इस पहल से कई लोगों को न केवल सहारा मिला, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता की भावना भी जागृत हुई।ट्रस्ट का यह सामाजिक प्रयास प्रशंसा के योग्य है और समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है कि सेवा और सहयोग के माध्यम से हम सभी मिलकर किसी की जिंदगी को आसान बना सकते हैं। ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाकर यह साबित किया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।






