महात्मा गांधी और शास्त्री जी की दूरगामी सोच तथा कुशल नेतृत्व ही आधुनिक भारत की नीव डॉ जनक कुशवाहा
मोहम्मदाबाद: जहुराबाद विधानसभा के बाराचवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बाराचवर ब्लॉक के ग्राम सभा बरेजी में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन जनक कुशवाहा के आवास पर मनाया गया कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री एवं मसूर्यादिन पासी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन तीनों महापुरुषों पर अपने विचार रखा
गोष्ठी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का दूरगामी सोच और कुशल नेतृत्व आधुनिक भारत के नीव की ईंट बनी महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के कुकृत्य और अन्याय के खिलाफ अपने 56 इंच के छाती का प्रदर्शन करते हुए देश से खदेड़ने का काम किया परंतु वर्तमान केंद्र और राज्य की सरकार है उनके हत्यारों की महिमा मंडी कर रही है जो देश के लिए शर्म की बात है

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गयासुद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर के भारत को समृद्धि कर भारत को आगे बढाने का काम किया
युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष झुंना शर्मा एवं पंकज मौर्या ने संयुक्त रूप से कहा कि मंसूरिया दिन पासी जो लोकसभा फूलपुर से सांसद रहे तथा संविधान सभा के सदस्य रहे उन्होंने संविधान में ओबीसी दलित और माइनॉरिटी को समुचित जगह देने के लिए अपनी बात रखें आज का भारत इन तमाम महापुरुषों के त्याग का उदाहरण है परंतु वर्तमान की सरकार है उन लोगों के उन महापुरुषों को के विचारों को कुचलने का काम कर रही है इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झुंना शर्मा गयासुद्दीन अंसारी पंकज मौर्या ललन ठाकुर राम केवल कुशवाहा शंभू शिकारी अनीश अहमद गोलू अंसारी अमरेश कुशवाहा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





