थाना दिलदारनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — वध हेतु ले जा रहे गोवंश की बरामदगी, दो अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर, 06 नवम्बर 2025 — जनपद गाजीपुर के थाना दिलदारनगर पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए वध हेतु ले जाए जा रहे गोवंश को बरामद किया है। उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह टीम द्वारा महना चौराहे के पास की गई चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम —
राम प्रवेश राम पुत्र मुन्ना राम (उम्र 44 वर्ष), निवासी ग्राम नवली उत्तर मोहल्ला, थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर।
मुन्ना राम पुत्र स्वर्गीय तलुका राम (उम्र 46 वर्ष), निवासी नवली उत्तर मोहल्ला, थाना रेवतीपुर, जनपद गाजीपुर।
पुलिस ने इनके कब्जे से वध हेतु ले जा रहे 01 जीवित गोवंश (गाय) को बरामद किया। इस संबंध में थाना दिलदारनगर पर मु0अ0सं0 209/25, धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम —
उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर।
दिलदारनगर पुलिस की कार्रवाई — गोवंश वध रोकथाम में दो गिरफ्तार, जीवित गाय बरामद




