गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं करोड़ों शोषित-वंचित समाज की प्रेरणास्रोत आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के 70वें जन्मदिन के पावन अवसर पर ग्राम गहली बसारिकपुर, जनपद गाजीपुर में एक प्रेरणादायी और ऐतिहासिक पहल की गई। इस अवसर पर ग्राम की जागरूक एवं शिक्षित बच्चियों द्वारा “माता सावित्रीबाई फुले संघर्ष समिति गहली बसारिकपुर गाजीपुर” का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण तथा संवैधानिक मूल्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है।नवगठित समिति में अर्पिता बौद्ध को अध्यक्ष, गौरी बौद्ध को उपाध्यक्ष, शालू बौद्ध को कोषाध्यक्ष, काजल बौद्ध को सचिव, खुशबू बौद्ध को ऑडिटर तथा वंदना सिद्धार्थ को सूचना मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति के सक्रिय सदस्यों में शीतल बौद्ध, सुधा बौद्ध, रूबी बौद्ध, सुजीता बौद्ध, प्रिया बौद्ध, शिखा बौद्ध, जूही बौद्ध, नितेश बौद्ध, ओमशिल बौद्ध एवं प्रियांशु बौद्ध शामिल हैं।इस अवसर पर समिति को सहयोग प्रदान करने हेतु श्री पारस मास्टर साहब जी, श्री नागेश्वर जी (निरथ), श्री अरविंद कुमार मास्टर साहब जी, माननीय श्री तहसीलदार जी, श्री डॉ. तरुण कुमार जी, युवा समाजसेवी श्री वकील कुमार राव जी, श्री अरविंद कुमार जी, श्री राजन कुमार जी, श्री अभिषेक कुमार जी, श्री विजय जी सहित तमाम सम्मानित युवा साथी, माताएँ एवं बहनें भारी संख्या में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने माता सावित्रीबाई फुले जी के शिक्षा एवं सामाजिक समानता के संघर्षों तथा बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में चले बहुजन आंदोलन पर प्रकाश डालते हुए नवगठित समिति को समाज में जागरूकता और परिवर्तन का सशक्त माध्यम बताया। ग्रामीण स्तर पर बालिकाओं द्वारा इस प्रकार की संगठनात्मक पहल को सामाजिक चेतना और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।







