:गाजीपुर: जलालाबाद:- पर्यावरण जागरूकता, पौधा रोपण कार्यक्रम तथा सद्भावना गोष्टी गांवसभा जलालाबाद के बुढ़वा महादेव मंदिर के पास सामुदायिक घर में हुई जिसमें पर्यावरण जागरूकता तथा संवैधानिक मूल्यों पर चर्चा हुआ चर्चा के दौरान फरीद आलम जी ने पर्यावरण के इकोसिस्टम को बताते हुए की पेड़ पौधे जल वायु आदि मिलाकर इकोसिस्टम बनकर काम करते हैं bkmu express news vidio इस प्रकार से अलग-अलग संस्कृति अलग-अलग बोली भाषा के लोग मिलकर सामाजिक इकोसिस्टम बनाते हैं और यह दोनों ही चीज प्राकृतिक है यह बहुत पहले से चली आ रही चीज हैं और दोनों ही इकोसिस्टम बने रहने में देश के नागरिकों को खुशी अमन चैन बना रहेगा इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण के इकोसिस्टम को बनाए रखें साथ ही सौहार्द बनाए रखने के लिए सामाजिक इकोसिस्टम को भी बनाए रखने की जरूरत है, तथा इस पर काम करने की जरूरत है| साथ ही जावेद आलम कमाल अंसारी राममिलन चौहान इन लोगों ने लोगों को पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया ,वहीं इकरामुद्दीन साहब ने कहा कि जिस प्रकार से पौधे को लगाकर पानी देने उसकी रक्षा करने की जरूरत है इस प्रकार सामाजिक इकोसिस्टम को भी खाद पानी देने की जरूरत है | जिससे समाज में नफरत कम हो साथ ही अशोक कुशवाहा जी ने जो की फौज से रिटायर है उन्होंने कहा कि पौधा रोपण आज के समय में देश भक्ति का काम है, जहां हमारे फौजी बॉर्डर पर सरहद पर दुश्मनों से रक्षा करते हैं, वही हमारे आम नागरिक पेड़ पौधे लगाकर एनवायरमेंट को शुद्ध करने के काम में लगे हैं दोनों के ही मायने बराबर है बॉर्डर पर भी भविष्य के लिए हम लड़ते हैं वहीं पेड़ लगाकर हम अपने भविष्य को संरक्षित कर रहे हैं साथ ही राजेंद्र कुशवाहा शैलेश विश्वकर्मा अमित पासी आकाश भारद्वाज हरिकेश राजभर तथा चिरकुट बाबा के नाम से फेमस कॉमेडियन ने कहा कि आज के समय में पेड़ों की कटाई होने से गर्मी में इजाफा हो रहा है वहीं उन्होंने उदाहरण दिया कि जब वह खेत में रुपए कर रहे थे तो दूर पर एक आम के पेड़ के पास जाकर उन्होंने नाश्ता किया और आराम किया वहीं दूर-दूर तक और कोई और पेड़ पौधे नहीं दिख रहे थे इस तरह से 50 साथी मिलकर पौधा रोपण का कार्य कर रहे हैं है वही कार्यक्रम के आयोजन सौहार्द बंधुत्व मंच के हिमांशु मोर्य ने कहा कि पर्यावरण जागरूकता का कार्यक्रम केवल पर्यावरण के लिए ही नहीं है बल्कि सामाजिक स्वभाव एकता समता समानता न्याय स्वतंत्रता आदि के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास भी है
जिस तरह से पौधा बड़ा होकर के छाव फल देता है इस प्रकार से जब यह मूल्य समाज में स्थापित होंगे तब समझ में सौहार्द और शांति बनी रहेगी । Bkmu express news vidio






