

संलग्न: दो माह पहले तैयार हुए करोड़ों की लागत से रोड में हो रहे हैं बड़े-बड़े गड्ढे, बड़ी दुर्घटना होने की लगातार बनी है आशंका, जिम्मेदार बने मूक दर्शक लोकेशन: जखनिया रिपोर्टर: प्रदीप मद्धेशिया मोबाइल नंबर: 9451754552सिखड़ी से होकर के बड़ागांव होते हुए मरदह की तरफ जा रही मरदह नहर से सटे रोड दो महीने पहले करोड़ों की लागत से बन कर तैयार हुआ था। जिसकी कुल लंबाई लगभग 25 से 30 किलोमीटर है। यह नहर लगभग सैकड़ो गांव को जोड़ते हुए मऊ की तरफ जाती है। इस रोड के बनने से सैकड़ो गांव के लोगों का आवागमन काफी अच्छा हो गया है। लेकिन वर्तमान समय में बारिश की वजह से रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। जिस वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। और बड़ी दुर्घटनाओं का भी आशंका बना हुआ है।आए दिन हो रही है दुर्घटनाएं: इस रोड से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं लेकिन रोड की कुल चौड़ाई लगभग 10 फिट है लेकिन रोड में ही गड्ढे तीन फीट चार फीट है। जिस वजह से फोर व्हीलर गाड़ी को आने-जाने में थोड़ी सी भी चूक हुई तो बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है।रात के समय और भी हो रही है भयानक स्थित:रात के समय गाड़ियों को आने-जाने में काफी दुर्घटनाएं हो रही हैं ।और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका लगातार बनी हुई है। क्योंकि नहर का रोड होने की वजह से इसकी चौड़ाई कम है और कोई चार चक्का वाहन इधर से गुजरता है ।तो उस गड्ढे में फंस करके बड़ी दुर्घटना होने की पूरी आशंका बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इधर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी कर चुके हैं। परंतु कोई जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। निम्न ग्रामीणों ने जाता है नाराजगी: नहर के रोड जगह-जगह गड्ढा हो जाने के संबंध में समाजसेवी निजामुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ रामवृक्ष सिंह यादव, पेशकर यादव,प्रकाश यादव, अक्षय, सुनील प्रताप यादव, जितेंद्र राजभर, सुबोध यादव, राहुल यादव, धर्मेंद्र यादव, नन्हे यादव, राजू चौहान ,सोनू चौहान ,महेंद्र चौहान, नीलू यादव, आकाश यादव, चंद्र कुमार पांडे आदि ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की





