गाजीपुर मरदह,गोपालपुर, घरीहा स्थित देवभूमि पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का आज गठन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे बच्चो ने विद्यालय के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए विद्यालय की अनुशासन एवम शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार हेतु संकल्प लिया। हेड बॉय संचित मिश्रा, हेड गर्ल गरिमा कुमारी, खेल कप्तान प्रीती यादव, खेल उपकप्तान सर्वजीत पांडे, अनुशासन कप्तान साक्षी सिंह, संस्कृति कप्तान गरिमा मिश्रा, सह शैक्षणिक गतिविधि कप्तान अंश पांडे, रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और येलो हाउस के कप्तान एवम उपकप्तान के रूप में सत्यम गुप्ता, पूर्वी मौर्या, शिवम सिंह, अमृता यादव, सेजल चौहान, प्रियांशु यादव ,दिव्यांशु यादव,रिया जायसवाल, अनुष्का सिंह, राधिका गुप्ता, एवम वैशाली सिंह ने पद एवम गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर हाउस इंचार्ज किरण विश्वकर्मा, प्रीती पाण्डेय, अंगद राय, पंकज गुप्ता, विद्यासाय के चेयरमैन मारकंडेय पांडे, प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश पांडेय, प्रधानाचार्य शशींद्र शर्मा एवम अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।मरदह।








