

मां शारदा ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के तरफ निकाली गई तिरंगा यात्रा जिसमे हजारों की संख्या में बच्चे सामिल रहे ।यात्रा में चल रहे बच्चो को सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथियों ने पानी पिलाया ।
तिरंगा यात्रा में रथ पर गांधी जी भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों का रोल देकर बच्चो को बैठाया गया तथा बच्चो ने भारत माता की जय महात्मा गांधी अमर रहे , बंदे मातरम जैसे नारों के उदघोस के साथ एक बढ़ रहे थे । मौके पर दुल्लहपुर पुलिस के जवान लगातार यात्रा निगरानी कर रहे थे यात्रा में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच के साथी हिमांशु मौर्य,प्रदीप कुशवाहा , चंदीप प्रदीप मद्धेशिया उपेंद्र कुमार आदि साथी रहे ।





