अवैध तरीके से वसूला जा रहा ब्याज का पैसा राजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
गाजीपुर मरदह ,बोगना ग्राम पंचायत के रहने वाले राजेश कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी , मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है राजेश शर्मा का कहना है कि 2019 में लिवर कैंसर से पीड़ित थे उन्होंने इलाज के लिए अपने गांव के ही रवि सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह से 150000 रुपए दवा इलाज कराने हेतु कर्ज लिया था उसके बाद राजेश शर्मा ने विपक्षी के खाते में तीन 8 2022 और 1, 12 2023 तक 240000 रुपए अदा कर दिए वह नगद में ₹500000 भी दे दिए लेकिन विपक्षी रवि सिंह और उसके सहयोगी अशोक सिंह स्वर्गीय अमरनाथ सिंह मनीष सिंह रामू सिंह निवासी ग्राम पोस्ट बोगाना थाना मरदह जिला गाजीपुर के रहने वाले सभी लोग राजेश पर दबाव बनाते रहे गोलबंदी व दबंगई के बल पर ब्याज के पैसे वसूलते रहे । और अब उनका कहना है कि 290000 रुपए अभी भी बाकी है यह ब्याज का पैसा अगर वापस नहीं किया तो तुम वह तुम्हारे पति को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे थाना हमारी मुठ्ठी में है ।
रवि सिंह अपने साथियों के साथ 12.8.2024 को सुबह 9:00 बजे राजेश शर्मा के घर में पहुंचकर गाली गलौज करते हुए उनके पत्नी को लात घोषणा से मारा पीटा और भद्दी भद्दी गालियां- दी रवि सिंह ने राजेश शर्मा को भी बुरी तरह से मारने पीटने लगे मौके पर परिवार के अन्य लोग आज जाने के कारण रवि सिंह शांत हुए धमकी दिए यदि मेरा प्याज का पैसा नही दिए तो जान से मार देंगे राजेश का कहना है कि जुलाई महीने में जबरदस्ती उनसे एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए थे और तीन ब्लैक चेक भी ले लिए
राजेश शर्मा ने मरदह थाने में इसकी शिकायत की तो दरोगा जी ने आश्वासन दिया की जांच कर कार्रवाई करेंगे लेकिन थाने में प्रतिदिन जाने के बावजूद थाने के पुलिस को विपक्षी से मिले होने की वजह से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की व राजेश पर दबाव बनाने लगे और कहने लगे की मामला को खत्म कर लो राजेश का कहना है कि थाने में उनकी नहीं सुनी गई और ना ही उनकी फरियाद पर कोई एप्लीकेशन स्वीकार किया गया राजेश शर्मा की पत्नी को थाने परिसर में भद्दी भद्दी गलियां दिए और आपत्तिजनक शब्द का भी प्रयोग किया जिससे राजेश कुमार की आंखें भर आई राजेश कुमार का कहना है कि इससे बेहतर होता कि दरोगा जी हमें मार ही डालते हैं पीड़ित राजेश शर्मा ने मुख्य पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी वह मुख्यमंत्री को बाय पोस्ट समस्या से अवगत कराया है 1076 पर भी शिकायत की है








