लोकेशन: दुल्लहपुर, जखनियां
रिपोर्टर: प्रदीप मद्धेशिया
सलोगन: मूसलाधार बारिश की वजह से सब्जी मंडी रोड बना तालाब:पानी बहाव के लिए नहीं है कोई उचित व्यवस्था, राहगीरों को आने-जाने में होती है काफी दिक्कत
दुल्लहपुर के सब्जी मंडी मार्केट में पानी की निकासी को लेकर दुकानदार काफी परेशान है। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पीछे बने सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन रोड पर स्थापित है। और इसके अगल-बगल सैकड़ो दुकानदार है। थोड़ी भी बारिश हो जाने से पुर रोड पर पानी भर जाता है जिससे दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दुकानदारी भी प्रभावित होती है।
राहगीरों को आने जाने में होती है काफी परेशानी:
रेलवे स्टेशन रोड पर पानी भर जाने से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।क्योंकि रोजाना हजारों यात्री रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आते और जाते रहते हैं और यह रोड हमेशा पानी से भरा रहता है इसका मुख्य कारण है कि पानी की निकासी कहीं नहीं हो पा रही है जिस वजह से लगातार पानी लगा रहता है और थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो पूरा रोड तालाब में तब्दील हो जाता है।
दुकानदारों ने जताई नाराजगी:
दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन रोड पर पानी भर जाने की वजह से राहगीरों और दुकानदारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर दुकानदारों ने काफी नाराजगी है दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता, मुंबई गुप्ता, बहादुर चौहान, संजय गुप्ता, डॉक्टर संजय वर्मा, बुधीराम यादव, भेलू गुप्ता, बहादुर चौहान, मनीष चौहान,आदि दुकानदारों ने जताई नाराजगीलोकेशन:








